छत्तीसगढ़ में तीसरे और अंतिम चरण के लिए दुर्ग लोकसभा सीट पर सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी है, जो कि शाम 6 बजे तक चलेगी। कांग्रेस-भाजपा के दिग्गज नेता समेत 25 प्रत्याशी चुनावी मैदान में अपना भाग्य आजमा रहे हैं। इसके नतीजे 4 जून को आएंगे। यहां बीजेपी प्रत्याशी विजय बघेल और कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र साहू के बीच मुख्य मुकाबला है। दोनों ने अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया है।