राजधानी रायपुर में बदमाशों के हौसले बुलंद हो गए हैं. आये दिन चाकूबाजी , बलात्कार, मारपीट की घटना तो सामने आते ही रहती है इस बार खुलेआम सड़क में तलवार लहराने से मना करने पर सिर फोड़ने की घटना भी सामने आ रही है.
दरअसल घटना राजधानी रायपुर के देवेंद्र नगर थाना क्षेत्र का मामला है, जहां थाने से महज 500 मीटर की दूरी पर गणपति विसर्जन करते वक्त डांस कर रहे युवक खुलेआम तलवार लहरा रहा था जिसे मना करने पर विवाद बढ़ गया. और आरोपी बदमाशों ने युवक का सिर ही फोड़ डाला। पीड़ित युवक ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है. थाने से मात्र 500 मीटर की दूरी पर ही इतनी बड़े घटना को अंजाम दे दिया गया और पुलिस रोक भी नहीं सकी. बहरहाल पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.