छत्तीसगढ़ : रायपुर में जन्माष्टमी त्योहार के अगले दिन बलवा हो गया। इस बलवा का सीसीटीवी वीडियो सामने आया हैं। जिसमें एक युवक बलवा के दौरान अपने कपड़े उतार कर महिलाओं की ओर भद्दे इशारे कर रहा है। इस विवाद के दौरान दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई है। इस भीड़ में मौजूद दो-तीन युवकों ने बलवा के बाद एक दूसरे को चिढ़ाने के लिए गंदी हरकत की है। जिसमें एक युवक ने अपने कपड़े उतारकर दूसरे पक्ष की ओर भद्दे इशारे किए हैं। इस दौरान दोनों तरफ महिलाएं भी मौजूद थी। इसी तरह का युवक ने भी कमोबेश ऐसे ही हरकत की है। राजधानी में चाकूबाजी की ही तरह बलवा की घटनाएं बढ़ रहीं हैं। बीते तीन दिनों में आज सुबह विवेकानन्द आश्रम के पीछे बस्ती में एक ही वर्ग के दो गुटों में जमकर मारपीट हुई। इसके बाद पीडि़त पक्ष की महिलाएं आजाद चौक थाने जा पहुंची। मिली जानकारी के अनुसार मंगल बाजार से लगी इस बस्ती में वाघरी समाज के लोग रहते हैं। ये लोग पुराने कपड़े बेचने का काम करते हैं। इस बस्ती में एक दुर्गा मंदिर हैं। जहां जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में आज कार्यक्रम होना था। लेकिन बस्ती के कुछ दबंग इसे नहीं होने देना चाह रहे थे। यह विरोध सुबह आपसी मारपीट बलवे में बदल गया। यहां कि महिलाओं का आरोप है कि वे लोग मंदिर में पूजा कर रहीं थी कि कमांडो नाम के व्यक्ति ये साथ कुछ युवक तलवार चाकू लेकर आए घर घुसकर धमकाने लगे।
कुछ युवकों ने पत्थर बाजी कर आसपास के घरों के दरवाजे खिड़कियां तोड़ा। और गली में भी फेंका।इसमें कुछ लोगों को चोटें भी आईं। इसकी सूचना पर आजाद चौक थाने से पहुंचे सिपाहियों ने माहौल शांत कराया।इसके बाद महिलाओं ने आजाद चौक थाने पहुंच कर विरोध जताया और युवकों की गिरफ्तारी की मांग कर रहीं हैं।