बौना शेर देखा है कभी? क्यूटनेस ऐसी कि जिसने भी देखा, प्यार हो गया

सोशल मीडिया की ‘दुनिया’ में इन दिनों एक ऐसा शेर छाया हुआ है, जिसकी क्यूटनेस देखकर लोग दीवाने हो रहे हैं. बात हो रही है ‘कॉर्गी’ नाम के एक अफ्रीकी शेर की, जो चीन के जियांग्सू प्रांत के ज़ुझोउ स्थित जिउडिंगशान वाइल्डलाइफ जू में रहता है. चिड़ियाघर के स्टाफ ने इसका नाम कुत्तों की मशहूर नस्ल ‘कॉर्गी’ पर रखा है, क्योंकि इस अफ्रीकी शेर के पैर असामान्य रूप से छोटे हैं. स्टाफ के अनुसार, यह एक जन्मजात विशेषता है और इससे शेर के स्वास्थ्य पर कोई असर नहीं पड़ता. वीडियो में यह बौना शेर एक गेंद के साथ ऐसे खेलता दिख रहा है, मानो कोई प्यारा पालतू डॉगी हो. ‘कॉर्गी’ शेर का सौम्य स्वभाव इसे रखवालों का भी पसंदीदा बनाता है.

लेकिन ‘कॉर्गी’ की क्यूटनेस के पीछे एक दर्दनाक कहानी भी है. केयरटेकर शियाओ कै ने बताया कि कॉर्गी को उसके छोटे आकार के कारण दुर्भाग्य से अन्य शेरों द्वारा परेशान किया जाता था. इसी को ध्यान में रखते हुए हमने कॉर्गी को अपने अलग बाडे़ में शिफ्ट किया है, जहां वह खूब मौज-मस्ती कर रहा है.

जहां एक ओर कॉर्गी ने सोशल मीडिया पर लाखों दिलों को जीता है, वहीं दूसरी ओर वन्यजीव संरक्षण को लेकर गंभीर सवाल भी खड़े हो रहे हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि कॉर्गी जैसी आनुवंशिक असामान्यताएं अक्सर इन ब्रीडिंग का नतीजा होती हैं. ऐसा तब होता है, जब जानवरों का छोटे या खराब प्रबंधन वाले स्थानों पर प्रजनन कराया जाता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *