मध्यप्रदेश विधानसभा का बजट सत्र सोमवार को शुरू हो गया। सुबह 11 बजे राज्यपाल मंगूभाई पटेल के अभिभाषण के साथ सदन की कार्यवाही शुरू हुई। इसके बाद मंगलवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। 1 मार्च को विधानसभा में बजट पेश किया जाएगा। सत्र के पहले दिन कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी और कुणाल चौधरी विधानसभा में हल लेकर पहुंचे। पटवारी ने कहा, शिवराज सिंह जी गैती लेकर हेलीकॉप्टर में चल सकते हैं, तो क्या हम किसानों का प्रतीक हल लेकर विधानसभा में नहीं आ सकते। पुलिस के रोकने पर उन्होंने हल को महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास रख दिया।
सरकारी भर्तियों में हमने ट्रांसजेंडर को भी पुरुष और महिला के साथ बराबरी का अवसर दिया है। वह भी इंसान हैं, उनमें भी भावनाएं होती हैं। इस ऐतिहासिक फैसले से उन्हें रोजगार के बराबर व समान अवसर मिलेंगे। pic.twitter.com/aW2kcgFmZK
— Shivraj Singh Chouhan (मोदी का परिवार ) (@ChouhanShivraj) February 27, 2023
इस बजट सत्र के दौरान मध्यप्रदेश में पहली बार पेपरलेस बजट पेश किया जाना है। विधानसभा की ओर से इसके लिए विधायकों को टैबलेट दिए जाएंगे। टैबलेट चलाने के लिए ट्रेनिंग भी विधानसभा सचिवालय कराएगा। नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने डिजिटल बजट का विरोध करने की बात कही है। उन्होंने कहा, विधानसभा अध्यक्ष से अनुरोध करूंगा कि मध्यप्रदेश में एससी/एसटी, गरीब, पिछड़े तबके के विधायक हैं। उन्हें पूरी तरह से डिजिटल की जानकारी नहीं है। इस तरह की प्रक्रिया, जिसके पक्ष में ज्यादा लोग नहीं हों, उन्हें पेपर न देकर, डिजिटल बजट देना तानाशाही है।
अधिकांश विकास यात्राओं का समापन हो चुका है। सभी 230 विधानसभा क्षेत्रों में चली इन विकास यात्राओं के दौरान लगभग ₹10 हजार करोड़ की लागत के 38,506 लोकार्पण और 29,155 भूमिपूजन हुए। इस दौरान प्राप्त 9,12,819 आवेदनों में से 7,81,414 का सकारात्मक निराकरण किया गया।#MPVikasYatra pic.twitter.com/BAea6VqbZi
— Shivraj Singh Chouhan (मोदी का परिवार ) (@ChouhanShivraj) February 27, 2023
गोविंद सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा, भाजपा सरकार ने पूरे प्रदेश का खजाना लूट लिया। कांग्रेस ने इस प्रदेश को बनाया और सजाया था, धन-दौलत जमा की थी, इसे बेचने का काम बड़े पूंजीपतियों को किया जा रहा है। करोड़ों की जमीनों पर भाजपा के लोगों का कब्जा है। सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचार के जो मुद्दे हैं, इन पर ताकत के साथ विधानसभा में अपना पक्ष रखेंगे।
मध्यप्रदेश विधानसभा में माननीय राज्यपाल महोदय श्री मंगुभाई पटेल जी का अभिभाषण। #MPBudgetSession @GovernorMP https://t.co/ZLtiBdbHuD
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) February 27, 2023
गृहमंत्री बोले- नेता प्रतिपक्ष की बात मानेंगे; भदौरिया ने पटवारी को बताया मानसिक कुंठित
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा, डिजिटल बजट आना अच्छी शुरुआत है। नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह के बयान पर कहा, जैसा वे कहेंगे, वैसा करेंगे। जीतू पटवारी के हल लेकर आने पर नगरीय प्रशासन राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया ने कहा, वे मानसिक रूप से कुंठित हो चुके हैं। उन्हें अपनी ही पार्टी में अपने वर्चस्व की लड़ाई लड़नी पड़ रही है। उन्हें कोई गंभीरता से नहीं लेता। विधायक संजय पाठक ने पटवारी के लिए कहा, उपस्थिति दर्ज कराने के लिए थोड़ी-बहुत नौटंकी तो करना ही पड़ती है।
डिजिटल बजट पर कांग्रेस विधायक बोले- EVM जैसी कारगुजारी की होगी
डिजिटल बजट पर विदिशा से कांग्रेस विधायक शशांक भार्गव ने कहा- सरकार ने इसमें भी कुछ कारगुजारी की होगी, जैसे EVM में की। पिछोर से कांग्रेस विधायक केपी सिंह कक्काजू बोले- प्रोग्रेस का स्वागत है। हम पुराने विधायकों को इसे सीखने के लिए ट्राई करना चाहिए।
मंत्री बोले- ई-बजट से खर्च कम, विधायक भी तकनीक से जुड़ेंगे
नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग मंत्री भूपेंद्र सिंह बोले, ओडिशा की विधानसभा में अभी ई-बजट आया है, देश की दूसरी विधानसभाओं में भी ई-बजट आ रहा है। हम धीरे-धीरे तकनीक का उपयोग करेंगे। एक टैबलेट पर सारी जानकारी होगी। पहले बजट इतना मोटा होता था कि एक व्यक्ति उठा नहीं सकता था। अब टैबलेट पर होगा, तो इसमें पढ़ लेंगे। इससे वित्तीय खर्च भी कम आएगा। विधायक भी टेक्नोलॉजी से कनेक्ट होंगे।
विधानसभा अध्यक्ष बोले- ये अंतिम बजट, पूरी ताकत लगाएं विधायक
विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने कहा- ई-बजट के लिए विधायकों को टैबलेट दे रहे हैं, ये नवाचार है। ये इस 5 साल का अंतिम बजट है। जैसे मैराथन की अंतिम 100 मीटर की दौड़ में सारी ताकत लगाना पड़ती है, इसी तरह विधायकों से आग्रह है कि इस बार पूरी ताकत लगाएं।
कमलनाथ ने कहा, चुनावी नौटंकी कर रहे शिवराज
सत्र की शुरुआत के मौके पर कमलनाथ ने कहा- शिवराज चुनावी नौटंकी कर रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना पर बोल रहे थे। सदन की कार्यवाही के पहले मीडिया से चर्चा में उन्होंने कहा, कब फार्म भराएंगे, फार्म कब आएंगे, पैसे कब मिलेंगे, ये सब चुनावी नौटंकी है।
विधायक दल की बैठकें भी होंगी
इस बार सत्र शुरू होने के पहले विधायक दलों की बैठकें भी नहीं हो पाईं। कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन में नेताओं और विधायकों के व्यस्त होने और इधर बीजेपी के विधायकों के विकास यात्रा में लगे होने के चलते विधायक दल की बैठकें नहीं हो पाईं। सोमवार शाम को कांग्रेस विधायक दल की बैठक हो सकती है।