महाराष्ट्र में हिली धरती, सतारा में लगे भूकंप के झटके…

राष्ट्रीय

दिल्ली-एनसीआर के बाद अब महाराष्ट्र में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं. सोमवार की देर रात आए इस भूकंप का केंद्र सतारा जिला था. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, महाराष्ट्र में आए इस भूकंप की रिक्टर स्केल पर तीव्रता 3.3 मैग्नीट्यूड मापी गई है.

महाराष्ट्र के सतारा जिले में सोमवार देर रात 11.36 बजे भूकंप के झटके लगे हैं, जिनकी रिक्टर स्केल पर तीव्रता 3.3 मैग्नीट्यूड मापी गई है. इसका केंद्र जमीन के अंदर पांच किलोमीटर गहराई में था.

इससे पहले रविवार देर शाम दिल्ली-NCR में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे. नोएडा और गाजियाबाद में भी धरती हिली थी. इसके अलावा हरियाणा के कई हिस्सों में भूकंप आया था.

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर में आए भूकंप की तीव्रता 3.1 थी. भूकंप के झटके शाम 4 बजकर 8 मिनट पर महसूस किए गए थे. भूकंप का केंद्र हरियाणा का फरीदाबाद बताया गया. रविवार को छुट्टी होने की वजह से लोग अपने घरों में ही थे, लेकिन जैसे ही धरती हिली, लोग बाहर की ओर भागे.