फिलीपींस में सुबह-सुबह धरती हिलने से हड़कंप मच गया. राजधानी मनीला में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 7.1 दर्ज की गई है. हालांकि भूकंप की वजह से किसी भी तरह के नुकसान की कोई सूचना नहीं है.
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक भूकंप के झटके फिलीपींस की राजधानी मनीला में महसूस किए गए. हालांकि इस भूकंप का केंद्र मनीला से करीब 336 किलोमीटर दूर उत्तर की ओर था. भूकंप की गहराई केंद्र में 10 किमी मापी गई है.
अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने कहा कि बुधवार को फिलीपींस के लुजोन द्वीप में 7.1 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया. राजधानी मनीला सहित कई क्षेत्रों में तेज झटके महसूस किए गए. यह भूकंप 10 किमी की गहराई पर आया था, जिसमें किसी भी तरह के कोई नुकसान की रिपोर्ट नहीं है. यूएसजीएस ने बताया कि भूकंप का केंद्र अबरा प्रांत के डोलोरेस शहर से लगभग 11 किमी पूर्व-दक्षिण पूर्व में था.