चीन में भूकंप से कई इमारतें ध्वस्त, अब तक 111 लोगों की मौत… कई घायल

अंतरराष्ट्रीय

चीन के गांसु प्रांत में सोमवार देर रात भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. चीन भूकंप नेटवर्क केंद्र के अनुसार, भूकंप का केंद्र चीन के लान्झू से 102 किमी दक्षिण पश्चिम में 10 किलोमीटर गहराई में था. उत्तर पश्चिमी चीन के गांसु प्रांत में सोमवार रात 23:59 बजे तेज भूकंप आया, रिक्टर स्केल पर जिसकी तीव्रता 6.2 मापी गई है. हादसे में अब तक 111 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 230 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं.

चीन के आपातकालीन प्रबंधन विभाग ने भूकंप की जानकारी देते हुए बताया कि भूकंप की तीव्रता काफी तेज थी और इस वजह से कई इमारतें ध्वस्त हो गई हैं. भूकंप के बाद राहत और बचाव कार्य जारी है. कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है. बताया जा रहा है कि मरने वालों की संख्या अभी बढ़ सकती है