हिमाचल प्रदेश : मंडी में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए जिसके बाद लोग घर से बाहर निकल गए. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, हिमाचल प्रदेश के मंडी में 3.3 तीव्रता का भूकंप आया. भूकंप की गहराई ज़मीन से 5 किलोमीटर नीचे थी. भूकंप के झटकों के कारण किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है. भूकंप से लोगों में दहशत फैल गई और कई लोग डर के मारे अपने घरों से बाहर निकल आए. मंडी के अलावा कुल्लू में भी झटके महसूस किए गए. कुल्लू में महज दो दिनों में महसूस किया गया यह दूसरा झटका था. भूकंप का केंद्र कुल्लू और मंडी के बीच पहाड़ी क्षेत्र में स्थित था. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.3 दर्ज की गई.
