जम्मू-कश्मीर में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए

राष्ट्रीय

जम्मू कश्मीर में 5.8 रिक्टर स्केल की तीव्रता से भूकंप आया। जिससे धरती डोल गई। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, अफगानिस्तान में 5.8 तीव्रता का भूकंप आया। बताया जा रहा है कि इस भूकंप से हिमालय क्षेत्र के विभिन्न भागों में लगभग 04:19 बजे हल्के झटके महसूस किए गए। पिछले 24 घंटों में इस क्षेत्र में आया यह दूसरा भूकंप है। हालांकि किसी भी प्रकार के जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। जानकारी के अनुसार, भूकंप का केंद्र 209 किलोमीटर की गहराई पर स्थित रहा। जिसका निर्देशांक 71.32 डिग्री पूर्वी देशांतर और 36.62 डिग्री उत्तरी अक्षांश था। इस वजह से भूकंप के झटके जम्मू-कश्मीर में भी महसूस किए गए। भूकंप के कारण अलर्ट जारी किया गया है।