बड़ी खबर : जापान में पूर्वी तट के पास 6.3 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया

अंतरराष्ट्रीय

जापान में एक बार फिर से भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. इस बार जापान के होंशू के पास पूर्वी तट भूकंप आया. भूकंप आने के बाद लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए. इससे एक दिन पहले ही ताइवान में 7.2 तीव्रता का भूकंप आया था. जिससे ताइवान की राजधानी ताइपे में कई इमारतें झुक गई और कई बिल्डिंग ढह गई. गुरुवार को जापान में आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.3 मापी गई. जापान में होंशू के पूर्वी तट पर रिक्टर पैमाने पर 6.3 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया. इस भूकंप से अभी तक किसी भी तरह के जान या माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है.

इस भूकंप का सबसे ज्यादा असर सेंदाई और इशिनोमाकी समेत आसपास के कई इलाकों में देखने को मिला. यहां आए भूकंप से भी किसी के हताहत होने की खबर नहीं है