जापान ने पूर्वोत्तर क्षेत्र में 7.5 तीव्रता के भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी जारी की है। नए साल के पहले दिन, सोमवार को उत्तरी मध्य जापान में 7.4 तीव्रता का भूकंप आया। जापान मौसम विज्ञान एजेंसी ने इशिकावा, निगाटा और टोयामा प्रान्त के तटीय क्षेत्रों में सुनामी की चेतावनी जारी की है।
जापान में कांपी धरती, 7.5 तीव्रता का आया भूकंप#Japan #Earthquake #WorldNews@poojaaggarwal91 @GeetuChauhan5 pic.twitter.com/jNMvkvgLTo
— News India (@newsindia24x7_) January 1, 2024