पाकिस्तान में सुबह 03:38 बजे रिक्टर पैमाने पर 4.2 तीव्रता का भूकंप आया। इसका असर भारत के भी कुछ हिस्सों पर रहा। इसके अलावा सुबह 03:16 बजे न्यू गिनी के उत्तरी तट पर रिक्टर पैमाने पर 6.5 तीव्रता का भूकंप आया और सुबह 03:45 बजे जिजांग में रिक्टर पैमाने पर 5.0 तीव्रता का भूकंप आया। फिलहाल किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है।
पाकिस्तान, तिब्बत और पापुआ न्यू गिनी में भूकंप के झटके
◆ पाकिस्तान में 4.2 आंकी गई तीव्रता, भारत के कुछ हिस्सों पर भी रहा असर #Earthquake #Pakistan | Pakistan pic.twitter.com/edC8HjPoU8
— News24 (@news24tvchannel) November 28, 2023