टर्की भूकंप से फिर कांप उठा. सोमवार को हताय प्रांत में 6.4 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया. 6 फरवरी को 7.4 तीव्रता के महाविनाशकारी भूकंप के बाद एक बार फिर तुर्की में दहशत का माहौल है. जमीन पर अफरा-तफरी का माहौल नजर है. बताया जा रहा है कि कई इमारतों में दरारें भी आ गई हैं.
