गुजरात में महसूस किये गये भूकंप झटके, 3.6 थी तीव्रता

राष्ट्रीय

Earthquake in Gujarat Kutch: गुजरात में आज भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए. बुधवार दोपहर को गुजरात के कच्छ में 3.6 तीव्रता वाला भूकंप आया. राहत की बात यह रही कि इसमें किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ.

गांधीनगर में मौजूद भूकंपीय अनुसंधान संस्थान (आईएसआर) के मुताबिक, दोपहर में ढाई बजे करीब भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. इनकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.6 मापी गई. भूकंप का केंद्र गुजरात के रापड़ शहर से 13 किलोमीटर दूर दक्षिण-दक्षिण पश्चिम में था.

कच्छ के जिला प्रशासन ने बताया कि भूकंप की वजह से किसी तरह का जान-माल का नुकसान नहीं हुआ. पिछले महीने इस जिले में सात बार भूकंप के झटके लगे थे. इन झटकों की तीव्रता 3 से ऊपर ही थी. कच्छ अति उच्च जोखिम भूकंपीय क्षेत्र माना जाता है.

2001 में कच्छ में आया भूकंप कौन भूल सकता है. जब वहां काफी तबाही मची थी. इसमें करीब 13,800 लोगों की मौत हो गई थी. वहीं 1.67 लोग जख्मी हुए थे.