काठमांडू घाटी और मध्य नेपाल के अन्य हिस्सों में शनिवार सुबह रिक्टर पैमाने पर 5.3 तीव्रता का भूकंप आया. हालांकि, अधिकारियों ने कहा कि किसी के नुकसान या हताहत होने की कोई खबर नहीं है.
राष्ट्रीय भूकंप निगरानी और अनुसंधान केंद्र के अनुसार, सुबह 5:26 बजे आए 5.3 तीव्रता के भूकंप का केंद्र नुवाकोट जिले के बेलकोट गढ़ी में था. बता दें कि अप्रैल 2015 में 7.8-तीव्रता के विनाशकारी भूकंप ने नेपाल को हिलाकर रख दिया था. इस घटना में करीब 9 हजार लोग मारे गए थे और करीब 22 हजार लोग घायल हो गए थे. तब भूकंप की वजह से 800,000 से ज्यादा घर और स्कूल भवन क्षतिग्रस्त हो गए थे.