चीन के सिचुआन प्रांत में भूकंप का झटके, 6.8 मापी गई तीव्रता

अंतरराष्ट्रीय

चीन का सिचुआन प्रांत (Sichuan province) सोमवार को भूकंप के तेज झटकों से हिल गया। दक्षिण-पश्चिमी चीन के हिस्से में सोमवार दोपहर जोरदार भूकंप आया। अभी यह तुरंत स्पष्ट नहीं हो सका कि इस भूकंप के चलते कितना नुकसान हुआ है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक सिचुआन प्रांत के लुडिंग काउंटी में दोपहर 12:52 बजे 6.8 तीव्रता का भूकंप आया है। वहीं, अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के अनुसार भूकंप की तीव्रता 6.6 मापी गई है। भूकंप 10 किलोमीटर (6 मील) की गहराई पर केंद्रित था।

बता दें कि चीन के सिचुआन प्रांत में अक्सर भूकंप आते रहते हैं। जून में आए दो जोरदार भूकंपों में कम से कम चार लोगों की जान चली गई थी। वहीं, हाल के सालों में चीन का सबसे घातक भूकंप 2008 में 7.9 तीव्रता का भूकंप था जिसमें सिचुआन में लगभग 90,000 लोग मारे गए थे।