फिजी में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 6.3 मापी गई तीव्रता

अंतरराष्ट्रीय

तुर्की में तबाही मचाने के बाद अब फिजी में जोरदार भूकंप आया है. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 6.3 मापी गई है. भूकंप का झटका इतना जोरदार था कि लोग सहम गए. बता दें कि फिजी दक्षिण प्रशांत महासागर का एक देश है, जोकि 300 से ज्यादा द्वीपों का एक द्वीपसमूह है. इनमें 106 स्थायी रूप से बसे हुए हैं.

NCS के मुताबिक, भूकंप सुबह 10 बजकर 01 मिनट 43 सेकेंड पर आया था. इसका केंद्र जमीन के अंदर 569 किलोमीटर गहराई में था. NCS ने एक ट्वीट में कहा कि भूकंप से अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

वहीं यूएसजीएस की मानें तो यह एक सप्ताह के भीतर दूसरा भूकंप है. इससे पहले बीते गुरुवार को भी फिजी में भूकंप आया था, जिसकी रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.3 मापी गई थी.