केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. यह भूकंप आज सुबह 7 बजकर 38 मिनट पर आया था. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, इस भूकंप की रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.7 मैग्नीट्यूट मापी गई है l
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने बताया कि लद्दाख में आज सुबह 07:38:12 बजे भूकंप आया था, जिसकी रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.7 मापी गई है. इस भूकंप का केंद्र करगिल से 401 किमी दूर उत्तर की दिशा में 150 किमी गहराई में था. इस भूकंप में किसी भी तरह के नुकसान की कोई जानकारी नहीं है l
जून में 24 घंटों में छह बार कांपी थी धरती
इससे पहले जून के महीने में जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में कई बार भूकंप आया था. जानकारी के मुताबिक, 17-18 जून यानी करीब 24 घंटे में छह बार धरती कांपी थी. जानकारी के मुताबिक, 18 जून को सुबह 8 बजकर 28 मिनट पर लद्दाख के लेह में भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसकी तीव्रता 4.3 थी l