Earthquake: लेह-लद्दाख में महसूस किए गए भूकंप के झटके, रिक्टर पैमाने पर 3.4 रही तीव्रता

राष्ट्रीय

लेह-लद्दाख में मंगलवार सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के अनुसार लद्दाख के इलाके में यह भूकंप सुबह 5.39 बजे आया। भूकंप की तीव्रता 3.4 रिक्टर स्केल पर रही। भूकंप का केंद्र 35.27 के अक्षांश और 75.40 के देशांतर पर स्थित था। फिलहाल इस भूकंप से किसी भी तरह के जानमाल को नुकसान नहीं हुआ है।

लद्दाख में सुबह जिस समय भूकंप आया, अधिकांश लोग अपने घरों में सो रहे थे। कुछ लोग, जिन्हें यह झटके महसूस हुए, वे अपने घरों से बाहर निकल आए। आपदा विभाग ने कहा कि कोई नुकसान नहीं हुआ है। बीते दिनों से लगातार भूकंप के झटके, कहीं न कहीं महसूस किए जा रहे हैं।

भूकंप के डेंजर को देखते हुए, इलाकों को अलग-अलग जोन में रखा गया है। जम्मू-कश्मीर और लद्दाख भूकंपीय क्षेत्र 4 और 5 में आते हैं। मतलब इन इलाकों में भूकंप का खतरा बहुत ज्यादा है।