गुजरात के सौराष्ट्र में बुधवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए. गुजरात राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने बताया कि आज दोपहर 3:18 बजे सौराष्ट्र में तलाला से 12 किमी उत्तर-उत्तर पूर्व में रिक्टर पैमाने पर 3.4 तीव्रता का भूकंप आया. इस भूकंप से किसी तहर के जान माल के नुकसान की सूचना नहीं है. भूकंप से लोगों में दहशत की स्थिति है.