तिब्बत में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 5.7 रही तीव्रता

तिब्बत में रविवार तड़के भूकंप के तेज झटकों से धरती कांप उठी। भारतीय समयानुसार यह भूकंप सुबह 2:41 बजे आया। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार, भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.7 मापी गई। इसका केंद्र तिब्बत क्षेत्र में जमीन से 10 किलोमीटर की गहराई में था, जिसकी स्थिति 29.02 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 87.48 डिग्री पूर्वी देशांतर पर दर्ज की गई। भूकंप के झटके तिब्बत के अलावा आसपास के इलाकों और भारत के कुछ हिस्सों में भी महसूस किए गए। फिलहाल किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है। स्थानीय प्रशासन और आपदा प्रबंधन टीमें अलर्ट पर हैं और स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।