चीन में अजीबोगरीब खान-पान… गोलगप्पे में जिंदा साप और मछली भरकर खा रहे लोग

अंतरराष्ट्रीय रोचक

चीन के लोग अपने अजीबोगरीब खान-पान की वजह से अक्सर चर्चा में रहते हैं. हम जिस जीव को देखकर डर जाते हैं, वहां के लोग उसी का सूप पीते हैं जिस जानवर को घर में पालते हैं, वे उसी का मीट खा जाते हैं. कुत्ते, बिल्ली से लेकर मगरमच्छ के अलावा सांप और बिच्छू को भी यहां के लोग खाने से नहीं हिचकते हैं. गोलगप्पे के साथ कोई ऐसा छेड़छाड़ करे तो कैसा लगेगा? निश्चित रुप से खराब लगेगा. लेकिन सोशल मीडिया पर चीन की एक महिला का गोलगप्पा खाते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. लेकिन गोलगप्पे में न तो आलू है और ना ही चना डला हुआ, बल्कि उसमें डालने के लिए टमाटर के चारों ओर लपेटकर एक बड़ी सी बाम मछली रखी हुई है

चीन की रहने वाली एक महिला अपने हाथों में एक प्लेट पकड़े हुई है, जिसमें 2 गोलगप्पे रखे हुए हैं. गोलगप्पों के बगल में एक छोटा सा टमाटर है और उसके चारों ओर एक बाम मछली को लपेटा गया है. महिला को शायद उस मछली को गोलगप्पे में भरना था, लेकिन वो उसे उठाकर कच्चा चबाने लगती है. इस दौरान उसका एक्सप्रेशन देखने लायक है. ये चीनी महिला चबा-चबाकर बाम को खाने की कोशिश कर रही है, लेकिन वो टूट नहीं रही है. लेकिन उस महिला की कोशिश जारी रहती है. इस दौरान प्लेट में गोलगप्पे को भी देखा जा सकता है.