ममता के मंत्री ज्योतिप्रिय मलिक को रेड के बाद ED ने किया अरेस्ट..20 घंटे तक 8 ठिकानों पर ली गई तलाशी

राष्ट्रीय

पश्चिम बंगाल सीएम ममता बनर्जी को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है। उनकी सरकार के बन मंत्री को ईडी ने पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। ईडी ने पहले मंत्री से भ्रष्टाचार के एक मामले में पूछताछ की। य़ह पूछताछ लगातार 20 घंटे तक चली। जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया। हालांकि गिरफ्तारी से पहले मंत्री ने कहा था कि मैं एक बड़ी साजिश का शिकार हुआ हूं। मैं यही कह सकता हूं।

ईडी के अधिकारियों ने कई करोड़ रूपए के कथित राशन वितरण घोटाले के संबंध में राज्य के वन मंत्री ज्योतिप्रिय मलिक के घर छापेमारी की थी। इस छापेमारी को लेकर एक अधिकारी ने कहा था कि प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने कोलकाता के साल्ट लेक इलाके में स्थित राज्य के वन मंत्री मलिक के दो फ्लैट पर थापा मारा। इस कार्रवाई को लेकर सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने कहा था कि यह बदले की राजनीति के अलावा और कुछ नहीं है।

अधिकारी ने बताया था कि मलिक के पूर्व निजी सहायक के मकानों सहित आठ अन्य फ्लैट पर भी छापेमारी की है। उन्होंने कहा कि हम इस मामले में पहले ही एक व्यक्ति को गिरप्तार कर चुके है। जो सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और मलिक के साथ कथित तौर पर करीबी संबंध है। वहीं उस व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है । साथ ही मंत्री के बैंक खातों की भी जांच जारी है।

यह घोटाला सार्वजनिक वितरण प्रणाली और कोविड-19 के कारण लगाए गए लॉकडाउन के दौरान राशन वितरण में कथित अनियमितताओं से संबंधित है। केंद्रीय जांच एजेंसियों के अधिकारियों ने हाल ही में राज्य में खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री रथिन घोष और शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम के आवासों की तलाशी ली। कई जगहों पर छापेमारी की थी।