झारखंड जमीन घोटाला मामले में ED का एक्शन, झामुमो नेता अंतु तिर्की समेत 4 को किया गिरफ्तार

राष्ट्रीय

झारखंड : जमीन घोटाला मामले में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की परेशानियां खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं. पार्टी के सबसे बड़े नेता और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन तो पहले ही इस मामले में गिरफ्तार हो चुके हैं. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार की सुबह झामुमो नेता अंतु तिर्की समेत कुल चार अन्य लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. इन चारों में झामुमो नेता अंतु तिर्की समेत प्रियरंजन सहाय, रियल एस्टेट कारोबारी विपिन सिंह और इरशाद का नाम शामिल है. इससे पहले मंगलवार को ईडी ने अपनी कार्रवाई में अफसर अली को गिरफ्तार किया था. वहीं, मंगलवार को ईडी ने झामुमो नेता अंतु तिर्की समेत कई ठिकानों पर छापेमारी की थी. ईडी की टीम सुबह 7 बजे अंतु तिर्की के घर छापा मारने पहुंची थी. इसके बाद देर शाम उन्हें ईडी ऑफिस ले जाया गया. मंगलवार की छापेमारी में ईडी को कई चीजें मिलीं, जिन्हें उन्होंने जब्त कर लिया और बुधवार 17 अप्रैल को कार्रवाई करते हुए अंतु तिर्की, प्रियरंजन सहाय, विपिन सिंह और इरशाद को गिरफ्तार कर लिया. इन सभी जगहों पर ईडी की गिरफ्तारी सद्दाम से मिले इनपुट के आधार पर की गई थी. ईडी की टीम ने कुछ ही दिनों पहले सद्दाम को गिरफ्तार किया था. सद्दाम पहले से ही एक अन्य मामले में जेल में बंद है. सद्दाम पर हेमंत सोरेन के लिए फर्जी दस्तावेज बनाने का आरोप लगा है.