झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से शनिवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) अधिकारी रांची स्थित मुख्यमंत्री आवास पर पूछताछ करेंगे। ईडी अधिकारी दोपहर पहुंचेंगे और सीएम से जमीन घोटाले से जुड़े मामले को लेकर पूछताछ करेंगे। इसे लेकर राज्य पुलिस अलर्ट पर है। सीएम आवास के बाहर सुरक्षा बढ़ दी गई है। भीड़ को रोकने के लिए बैरिकेडिंग की गई है। पूछताछ के लिए आने वाले अधिकारियों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए पुलिस स्कॉट की व्यवस्था की गई है। ईडी कार्यालय के बाहर सीआरपीएफ जवानों की भी तैनाती की गई है। ईडी ने सीएम को आठवां समन जारी करते हुए पूछताछ की जगह और तारीख बताने का अनुरोध किया था।
झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कार्यकारी अध्यक्ष सोरेन कथित भूमि घोटाले से जुड़े धन शोधन के एक मामले में ईडी द्वारा जारी सात समन में पेश नहीं हुए थे। इसके बाद जांच एजेंसी ने मामले में पूछताछ के लिए मुख्यमंत्री से 16 जनवरी से 20 जनवरी के बीच उपलब्ध रहने को कहा था, जिसके जवाब में सोरेन ने ईडी को 20 जनवरी को उनके आवास पर बयान दर्ज कराने की बात कही थी। रांची में ईडी पूछताछ से एक दिन पहले शुक्रवार को कई आदिवासी संगठनों ने एजेंसी के खिलाफ मार्च निकाला।
JMM कार्यकर्ताओं का CM आवास के बाहर प्रदर्शन।
ED अधिकारी 12 बजे CM हेमंत सोरेन से उनके आवास पर भूमि घोटाला मामले में करेंगे पूछताछ। ED की पूछताछ से पहले JMM कार्यकर्ताओं का CM आवास के बाहर प्रदर्शन। #Politics pic.twitter.com/9uTmfFuJVv
— News18 Jharkhand (@News18Jharkhand) January 20, 2024