छत्तीसगढ़ व झारखंड में हुए शराब घोटाला मामले में ईडी ने बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने एक साथ छापा मारा है। टीम ने रायपुर के अशोका रतन निवासी बार संचालक के घर पर रेड की है। जहां आज सुबह-सुबह ही ED बार संचालक के ठिकाने पर पहुंची। जहां ईडी की टीम जांच कर रही है। ईडी ने छत्तीसगढ़ के अलावा मंगलवार की सुबह ही झारखंड में भी रेड मारी है। जहां झारखंड के सीनियर IAS अफसर विनय चौबे, उत्पाद विभाग संयुक्त सचिव गजेंद्र सिंह सहित करीबी रिश्तेदारों और उनसे जुड़े अधिकारियों, सीए के ठिकानों पर छापा मारा है। जानकारी मिल रही है कि झारखंड में जो शराब घोटाला हुआ था, इसकी नीति छत्तीसगढ़ रायपुर में बैठकर तय की गई थी। इसी के चलते आबकारी विभाग के अफसर और पूर्व अफसरों पर भी कार्रवाई की बात सामने आ रही है, हालांकि अभी इसको लेकर आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। इस मामले में अफसर कुछ कहने के लिए तैयार नहीं है।
ईडी ने झारखंड के पूर्व उत्पाद (आबकारी) सचिव आईएएस विनय चौबे, संयुक्त सचिव गजेंद्र सिंह से जुड़े रांची और रायपुर के करीबियों के ठिकानों पर छापा मारा है। इसी के चलते रायपुर में अशोका रतन के रहने वाले बार कारोबारी राठौर के ठिकाने पर जांच की जा रही है। बता दें कि रायपुर में राठौर कटोरा तालाब स्थित एक बार का संचालक है, जहां भी रेड की गई है।