चिराग पासवान की पार्टी के नेता के घर ED की रेड, तीन शहरों में छापेमारी

राष्ट्रीय

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की पार्टी एलजेपी (R) के नेता हुलास पांडेय के अलग-अलग शहरों में स्थित घरों पर ईडी ने छापेमारी की है. पटना, बेंगलुरु और दिल्ली में हुलास पांडेय के ठिकानों प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने छापेमारी की है हुलास पांडेय बिहार के बहुचर्चित पूर्व विधायक और बाहुबली नेता हैं. जानकारी के मुताबिक, ED की टीम हुलास पांडेय के पटना स्थित गोला रोड और बेंगलुरु समेत अन्य ठिकानों पर छापेमारी कर रही है हुलास पांडेय पर अवैध अथियार रखने (IPC sec 386), खतरनाक हथियार से नुकसान पहुंचाने, हत्या की कोशिश, जाने से मारने की धमकी, आपराधिक षड़यंत्र, शांति भंग करने, सरकारी अधिकारी को परेशान करने, वसूली और रंगदारी मांगने जैसे कई संगीन मामले अलग-अलग थानों में दर्ज हैं. हालांकि, उन्हें किसी भी मामले में कोर्ट के द्वारा दोषी नहीं ठहराया गया है.