बड़ी खबर : पूर्व मंत्री कवासी और बेटे के घर ED की रेड, सुकमा में नगर पालिका अध्यक्ष के घर पर भी दबिश

क्षेत्रीय

छत्तीसगढ़ : रायपुर में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए पूर्ववर्ती भूपेश सरकार में आबकारी मंत्री रहे कवासी लखमा के धरमपुरा, रायपुर स्थित निवास पर छापा मारा है. ईडी की कार्रवाई के दौरान सीआरपीएफ के जवान घर को घेरे हुए हैं ईडी की टीम सुबह से ही कांग्रेस नेताओं के घरों पर छापेमारी में जुटी है. इसके पहले सुकमा में कवासी लखमा के बेटे और जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी के साथ नगर पालिका अध्यक्ष राजू साहू के घरों पर ईडी की टीम ने दबिश दी थी. सूचना रायपुर पहुंचने से पहले ही कवासी लखमा के भी घर में ईडी की टीम ने दस्तक दे दी थी. मिली जानकारी के मुताबिक ईडी की टीम ने सुकमा में कुल 4 जगहों पर छापा मारा है. पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा के गृह निवास नागारास समेत 4 ठिकानों पर अधिकारियों ने दबिश दी है. पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा, नगर पालिका अध्यक्ष राजू साहू, जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी, ठेकेदार RSSB के घर ईडी की टीम कार्रवाई कर रही है. पूरे इलाके में बड़ी संख्या में सीआरपीएफ जवानों को तैनात कर दिया गया है. फिलहाल ईडी की जांच जारी है छत्तीसगड़ के पूर्व मंत्री कवासी लखमा के रायपुर के धरमपूरा स्थित घर में भी ईडी ने छापा मारा है. ED की टीम धरमपूरा स्थित घर में जांच कर रही है. सीआरपीएफ के जवानों ने घर को घेरा लिया है. फिलहाल ईडी के अधिकारी घर के अंदर लोगों से पूछताछ कर रहे है