प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत से जुड़े विदेशी मुद्रा उल्लंघन मामले में छापेमारी की है। वैभव से जुड़े कई ठिकानों में ये रेड हुई है। ईडी की टीम ने जयपुर, उदयपुर, मुंबई और दिल्ली में छापेमारी की है। वैभव गहलोत के घर, ऑफिस और अन्य परिसरों में छापेमारी की गई है। ईडी की टीम ने इन ठिकानों से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए हैं।
ईडी का कहना है कि ये छापेमारी विदेशी मुद्रा उल्लंघन मामले की जांच के तहत की गई है। वैभव गहलोत पर आरोप है कि उन्होंने विदेशी मुद्रा नियमों का उल्लंघन किया है।
वैभव गहलोत ने इन आरोपों से इनकार किया है। उन्होंने कहा है कि वे ईडी की पूछताछ में सहयोग करेंगे।
अशोक गहलोत ने भी इन छापों पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि ये छापे राजनीतिक प्रतिशोध का हिस्सा हैं। उन्होंने कहा है कि ईडी उनकी सरकार को बदनाम करने की कोशिश कर रही है।
ये छापे राजनीतिक गलियारों में हलचल पैदा कर दिए हैं। कांग्रेस ने इन छापों की निंदा की है। कांग्रेस ने कहा है कि ये छापे भाजपा की सरकार द्वारा विपक्षी नेताओं को परेशान करने की कोशिश हैं।
#BreakingNews | CR | ZEE न्यूज की खबर
राजस्थान में अशोक गहलोत के बेटे पर ED का शिकंजा
वैभव गहलोत से जुड़े ठिकानों पर ED के छापे
वैभव गहलोत के ठिकानों पर ED का छापा
विदेशी मुद्रा उल्लंघन मामले में ED की छापेमारी
राजस्थान में कई जगहों पर ED की छापेमारी
पूर्व CM अशोक गहलोत के… pic.twitter.com/fLrAAb3NHL— Bharat 24 – Vision Of New India (@Bharat24Liv) January 3, 2024