पश्चिम बंगाल में राशन घोटाला मामले में बुधवार की सुबह ईडी का एक बार फिर एक्शन दिखा है. फरार चल रहे टीएमसी नेता शाहजहां शेख के घर पर ईडी की टीम छापेमारी करने पहुंची है. बताया जा रहा है कि उत्तर 24 परगना के संदेशखाली स्थित फरार टीएमसी नेता शाहजहां के घर पर ईडी की टीम ताला तोड़कर घुसी है. ईडी की टीम के साथ सेंट्रल फोर्स की टीम भी मौजूद है. टीएमसी नेता शाहजहां शेख के घर से लेकर सड़क तक सेंट्रल फोर्स की तैनाती की गई है. ईडी की टीम के साथ करीब 100 जवान हैं, जिन्होंने टीएमसी नेता के घर को चारों ओर से घेर रखा है. बता दें कि ईडी ने लुकआउट नोटिस जारी कर रखा है.
राशन घोटाला मामले में इससे ठीक 19 दिन पहले ईडी की टीम टीएमसी नेता शाहजहां शेख के घर छापेमारी करने पहुंची थी, जहां टीएमसी नेता के समर्थकों ने ईडी की टीम पर हमला बोल दिया था, जिसमें कई अधिकारी चोटिल हो गए थे. बुधवार की सुबह जब ईडी की टीम शाहजहां शेख के घर छापेमारी करने पहुंची तो इसके साथ स्थानीय पुलिस भी आ धमकी और वह ईडी की टीम से सर्च वारंट मांग रही है. बताया गया कि ताला तोड़ने वालों से टीएमसी नेता के घर का ताला तुड़वाया गया.
CRPF जवानों के साथ TMC नेता शाहजहां शेख के घर पर फिर पहुंची ED की टीम
(@Anupammishra777)#TMC #EDRaid #WestBengal #ATVideo #AajSubah | @ARPITAARYA pic.twitter.com/r9tQ68XlQk
— AajTak (@aajtak) January 24, 2024