बेमेतरा जिले के बिरनपुर गांव में हुए 2 गुटों के विवाद के बाद विश्व हिंदू परिषद वालों ने छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान किया है। इसे लेकर बजरंगदल, हिंदू युवा मंच और भाजपा कार्यकर्ता सुबह से ही बंद कराने निकले। सभी दुकानों को बंद कराने के बाद उन्होंने सुपेला चौक में आधे घंटे के लिए नेशनल हाइवे को जाम कर दिया। इससे दुर्ग से रायपुर की ओर जाने वाली लेन में गाड़ियों की लंबी कतार लग गई।
छत्तीसगढ़ बंद का भिलाई चैम्बर ने अपना समर्थन दिया था। चैंबर के कहने पर यहां सभी व्यवसाइक प्रतिष्ठान सुबह से बंद रहे। कुछ एक दो दुकान खुली भी रहीं तो उन्होंने खरीदी बिक्री का काम नहीं किया। वो लोग अपना आधा शटर गिराकर दुकान के अंदर काम करते रहे। भिलाई चैम्बर के सदस्यों ने बंद के समर्थन में 2 बजे तक प्रतिष्ठानों को बंद रखा। इसके साथ ही टाउनशिप, हाउसिंग बोर्ड, कोहका, सुपेला, आकाशगंगा, वैशाली नगर, सेक्टर की सभी मार्केट पूरी तरह से बंद रहीं। दुर्ग जिला मुख्यालय में भी बंद का असर दिखा। वहां भी दुकानें दो बजे तक बंद रहीं।
ऐसा कहा जा रहा था कि छत्तीसगढ़ बंद के दौरान स्कूल कॉलेज भी बंद रहेंगे, लेकिन उनको नहीं बंद कराया गया। दुर्ग भिलाई के सभी स्कूल सुबह से अपने समय पर खुले। स्कूल आने जाने वाले बसों को भी किसी ने नहीं रोका, न ही कोई किसी तरह का व्यवधान किया गया है।
बजरंग दल के कार्यकर्ता सुबह से एक जुट होकर दुकानों को बंद कराने के लिए निकले। जो भी दुकान खुली पाई गई उनके द्वारा उसे बल पूर्वक बंद कराया गया। वहीं 70-80 प्रतिशत दुकान संचालकों ने खुद से समर्थन देकर दुकानों को बंद रखा। बजरंग दल के बड़ी संख्या में कार्यकर्ता जब दुकानों को बंद करा रहे थे तो वहां सुपेला पुलिस पहुंच गई। सुपेला टीआई ने जबरदस्ती बंद कराने का विरोध किया। इस बात को लेकर बजरंगदल और सुपेला पुलिस के बीच काफी बहस हुई। बाद में मामला शांत हुआ और बजरंगियों का दल आगे बढ़ गया।
भिलाई सुपेला चौक में भाजपा जिलाध्यक्ष बृजेश बिचपुरिया के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने नेशनल हाईवे को जाम कर दिया। उन लोगों ने आधे घंटे तक सड़क पर बैठकर सरकार विरोधी नारेबाजी की। इस दौरान बड़ी संख्या में दुर्ग, मोहन नगर और सुपेला पुलिस मौजूद रही। चक्का जाम के दौरान किसी भी तरह की अनहोनी न हो इसके लिए खुद एएसपी सिटी संजय ध्रुव मोर्चा संभाले हुए थे। सुपेला थाना प्रभारी दुर्गेश शर्मा और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच हुई बातचीत के बाद आधे घंटे बाद चक्का जाम खोल दिया गया।