एकनाथ शिंदे बोले- मैंने खुद को कभी CM नहीं समझा, पीएम मोदी जो फैसला लेंगे, मुझे मंजूर

राष्ट्रीय

महाराष्ट्र : शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने कहा- मैं कभी भी अपने आप को मुख्यमंत्री नहीं समझता। मैंने हमेशा आम आदमी बनकर काम किया। यह जनता की विजय है। समर्थन के लिए जनता को धन्यवाद। इलेक्शन के वक्त सुबह 5 बजे तक काम करते थे। सभी कार्यकर्ताओं ने बहुत मेहनत की। शिंदे बोले, “यह जनता की विजय है। समर्थन के लिए जनता को धन्यवाद। आम आदमी को कहां समस्या आती है, वो मैं समझता हूं। मैं देखता आ रहा हूं कि कुटुंब कैसे चलाया जाता है। मैंने सोचा था कि जब मेरे पास अधिकार आएंगे तो जो बीमार हैं, उनके लिए कोई योजना लाएंगे काम करेंगे।”