पेंशन के लिए चिलचिलाती धूप में नंगे पैर कुर्सी के सहारे बैंक जाने को मजबूर बुजुर्ग महिला…देंखे विडियो

राष्ट्रीय

आए दिन सोशल मीडिया पर कोई न कोई वीडियो वायरल हो जाता है, जो कम ही समय में सुर्खियां बटोरता है। सोशल मीडिया पर इनदिनों एक बुजुर्ग महिला का वीडियो वायरल हो रहा है। हालांकि, वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि वह ओडिशा के नबरंगपुर का है। जिसमें 70 वर्षीय महिला सूर्या हरिजन अपनी पेंशन लेने के लिए कुर्सी के सहारे बैंक जा रही है।

बैंक जल्द करेगा समस्या का समाधान
70 वर्षीय महिला सूर्या हरिजन को अपनी पेंशन लेने के लिए कुर्सी के सहारे बैंक जाना पड़ता है। वीडियो सामने आने के बाद बैंक मैनेजर का बयान भी सामने आया है। एसबीआई झारीगांव शाखा के बैंक मैनेजर का कहना है, उनकी उंगलियां टूट गई हैं, इसलिए महिला को पैसे निकालने में परेशानी हो रही है। हम जल्द ही समस्या का समाधान करेंगे।

चिलचिलाती गर्मी में पैदल चलने को मजबूर महिला
इनदिनों देशभर में भीषण गर्मी पड़ रही है। पशु-पक्षियों से लेकर आम लोग तक गर्मी की वजह से परेशान है। इसी बीच वायरल वीडियो में बुजुर्ग महिला अपनी पेंशन लेने के लिए कई किलोमीटर नंगे पैर चलती है। ऐसे में नंगे पैर चलना कितना मुश्किल भरा होगा। गर्मी में सड़क की तपिश और मुसीबतें खड़ी करती है, लेकिन मजबूरी में उन्हें पैदल बैंक तक एक टूटी कुर्सी के सहारे जाना पड़ रहा है।