दिल्ली में आज शाम थम जाएगा चुनाव प्रचार का शोर…

राष्ट्रीय

दिल्ली : चुनाव प्रचार आज शाम पांच बजे समाप्त हो जाएगा। दिल्ली के चुनावी रण में 699 उम्मीदवार हैं। 2696 मतदान स्थलों पर 13766 बूथ बनाए गए हैं। मतदाताओं को बूथ परिसरों में आसानी से अपने मतदान केंद्र तक पहुंचाने के लिए सभी जिला चुनाव अधिकारी रंग कोड के अनुसार केंद्र स्थापित करेंगे। आज सोमवार से कर्मी मतदान केंद्रों तक पहुंचने लगेंगे। 70 विधानसभा सीटों में से नई दिल्ली में 23 व जनकपुरी में 16 उम्मीदवार हैं। ऐसे में इन दोनों सीटों पर मतदान के दिन दो-दो बैलेट यूनिट लगाई जाएंगी। पुलिस और होमगार्ड कर्मियों ने डाक मतपत्रों से रविवार से वोट डालना शुरू कर दिया है। कुल 16,984 आवेदन प्राप्त हुए हैं। मतपत्र प्रक्रिया चार फरवरी तक उपलब्ध रहेगी।