चुनावी सभा में हो रहा था इंतजार, राहुल गांधी और तेजस्वी के पहुंचते ही टूटा मंच….

राष्ट्रीय

बिहार : आज पटना के पालीगंज में इंडिया गठबंधन की जनसभा हुई. इस सभा में राहुल गांधी, तेजस्वी संग बाकी नेता भी पहुंचे. जिस वक्त राहुल गांधी और तेजस्वी यादव और इंडिया गठबंधन के बाकी नेता मंच पर पहुंचे. उसी वक्त अचानक से वो मंच टूट गया, जिस पर राहुल, तेजस्वी संग इंडिया गठबंधन के बाकी नेता खड़े थे. हालांकि गनीमत ये रही कि किसी को चोट नहीं लगी. मंच के टूटने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है. मंच टूटते वक्त मीसा भारती ने राहुल गांधी का हाथ पकड़कर उन्हें संभाला.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दावा किया कि अगर विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (‘इंडिया’) सत्ता में आएगा तो अग्निपथ योजना को रद्द कर दिया जाएगा. साथ ही हर महिला के खाते में प्रति माह 8,500 रुपये जमा किए जाएंगे. राहुल ने कहा कि अगर लोकसभा चुनाव में बहुमत मिलने पर ‘इंडिया’ गठबंधन केंद्र में सरकार बनाएगा तो ‘‘जुलाई से हर माह महिलाओं के खाते में 8500 रुपये जमा किए जाएंगे. इससे हर परिवार की आर्थिक स्थिति में बदलाव होगा.”