रायपुर : नगर निगम रायपुर के महापौर को कांग्रेस पार्टी की ओर से विधानसभा चुनाव की टिकट नहीं मिलने से नाराज सैकड़ों समर्थकों ने सुभाष स्टेडियम में एकत्र होकर प्रदर्शन किया। दरअसल एजाज ढेबर ने रायपुर दक्षिण से टिकट की मांग की थी मगर पार्टी ने महंत रामसुंदर दास को यहां से प्रत्याशी बनाया। रायपुर दक्षिण से टिकट नहीं मिलने से ढेबर के समर्थकों में भारी आक्रोश है।
कार्यकर्ता ने किया आत्मदाह का प्रयास
प्रदर्शन कर रहे सभी कार्यकर्ता CM हाउस की तरफ बढ़ते हुए आकाशवाणी चौक पर पहुंचे थे, जहां पुलिस ने इन्हें रोक दिया। यहां मौके पर ही लोगों ने धरना दे दिया। इसी बीच यहां मौजूद एक कार्यकर्ता ने अचानक एक बोतल निकाली और उसमे रखा मिटटी तेल अपने शरीर पर उड़ेल दिया। इस दौरान अफरा-तफरी मच गई। युवक अपने शरीर में आग लगाता इससे पहले ही पुलिस ने उसे पकड़ लिया और समझाइश दी।
समर्थकों का यह प्रदर्शन और उग्र होता, इससे पहले ही महापौर एजाज ढेबर यहां पहुंच गए और सभी को समझाइश देते हुए शांत किया। ढेबर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने सभी प्रत्याशियों का चयन बहुत अच्छे से किया है और सभी प्रत्याशी मजबूत हैं। खुद को टिकट नहीं मिलने पर उन्होंने कोई भी टिप्पणी नहीं की।