चुनाव को हल्के में नहीं लें…. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पत्नी और बेटे ने संभाली बुधनी में प्रचार की कमान

राजनीति

मध्यप्रदेश : सीहोर जिले की बुधनी विधानसभा से मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भारतीय जनता पार्टी से प्रत्याशी हैं. चुनाव की कमान शिवराज की धर्मपत्नी साधना सिंह और उनके बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान ने संभाल ली है. उन्होंने बुधनी विधानसभा के रेहटी और भेरुंदा में चुनाव कार्यालय का शुभारंभ किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं को मूल मंत्र देते हुए साधना सिंह ने कहा कि योजनाओं का लाभ विकास कार्यों को लेकर जनता के बीच जाएं. वहीं, कार्तिकेय सिंह चौहान ने बुधनी से कांग्रेस के प्रत्याशी विक्रम मस्ताल पर जमकर निशाना साधा.

सीएम शिवराज की धर्मपत्नी साधना सिंह ने कहा कि विकास कार्य और योजनाओं को लेकर जनता के बीच जाएं. कोई घर नहीं छूटे. हर घर में हमें जाना है. सभी एकजुट होकर लग जाएं. 230 विधानसभाओं में बुधनी में सबसे ज्यादा मतों से जीत दर्ज हो. हमारे विधायक शिवराज जी ने तस्वीर और तकदीर क्षेत्र की बदल दी. 30 साल पहले जब मेरी शादी हुई और मैं आई तब क्या हालात थी, और आज क्या नहीं है. योजनाओं को लेकर हर घर में जाएं और बताएं.

चुनाव को हल्के में नहीं लें
साधना सिंह ने आगे संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव को हल्के में नहीं लें. मुंह में शक्कर, पैर में चक्कर, सीने में आग और सिर पर बर्फ इन चार चीजों को ध्यान में रखते हुए जुट जाएं. इस बार 230 विधानसभाओं में सबसे ज्यादा मतों से बुधनी में जीत दर्ज कराना है.कहा कि यहां का हर कार्यकर्ता शिवराज सिंह चौहान है. यहां का चुनाव जनता ही लड़ती है. प्रत्याशी बस फॉर्म भरने के लिए आते हैं. जनता चुनाव लड़ती है और जीतती है. यहां का हर कार्यकर्ता शिवराज सिंह चौहान है.