हरियाणा में ऑर्डर से गुस्साए बिजलीकर्मी, जज की बिजली काटी, विभाग के खिलाफ दिया था फैसला

राष्ट्रीय

हरियाणा के सोनीपत में जज ने बिजली विभाग के खिलाफ फैसला सुनाया तो उन्होंने जज के घर की बिजली ही काट दी। जब जज के चपरासी ने इसका विरोध किया तो कर्मचारियों ने कहा कि उन्हें ऊपर से ऑर्डर आए हैं। जिसके बाद ही यह काम किया गया है। दरअसल जज ने कुछ दिन पहले ही एक कंपनी के केस में बिजली विभाग के खिलाफ फैसला सुनाया था। जिसके बाद बिजली विभाग के ऑफिस को सील कर दिया गया। ऑफिस सील होने के होने के बाद बिजली विभाग के अधिकारी गुस्से में आ गए और उन्होंने कर्मचारियों को जज के घर की बिजली काटने का ऑर्डर दे दिया। जब घटना के बारे में लोगों को पता चला तो पुलिस ने फिर इस पर एक्शन लेते हुए बिजली कर्मचारियों पर केस कर दिया। केस दर्ज होने के बाद बिजली विभाग के कर्मचारी अब सफाई दे रहे हैं। बिजली विभाग के कर्मचारियों का कहना है कि उन्होंने जानबूझ कर बिजली नहीं काटी है। बल्कि जज के घर की लाइन चैक करते समय गलती से बिजली कट गई थी।
अब इस मामले पर उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम (UHBVN) के मैनेजिंग डायरेक्टर ने संज्ञान लिया है। उन्होंने UHBVN रोहतक के चीफ इंजीनियर को जांच करके 3 दिन में रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं।