छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में हाथी का आक्रमण जरी है कुछ दिनों पहले एक महिला पर हमला कर दिया. उसे घसीटकर दो टुकड़े कर दिए. महिला की मौके पर ही मौत हो गई. हाथियों के आतंक से क्षेत्र में दहशत का माहौल है. इस इलाके में एक सप्ताह के अंदर यह दूसरी घटना है.
घर में घुस किया हमला
दरअसल जिले के शंकरगढ़ वन परिक्षेत्र के टोली गांव में रहने वाली महिला बसंती देवी के घर में हाथी घुसने लगा. हाथी को घर के अंदर आते देख महिला घर छोड़कर भागने लगी. हाथी ने उसका पीछा किया और हमला कर दिया. जिससे महिला की मौत हो गई. हाथी ने महिला के शव को काफी दूर तक घसीटा, जिससे शव के दो टुकड़े हो गए. इस घटना की खबर मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. घटना शुक्रवार सुबह की बताई जा रही हैं.
बलरामपुर जिले के चांदो इलाके में दो दिन पहले हाथियों का झुंड देखा गया है. इसमें 20 से 25 की संख्या में हाथी शामिल हैं. हाथियों के झुंड में हाथी के बच्चे भी हैं. बताया जा रहा है कि हाथियों के दल ने गांव में दो बकरियों को कुचलने के साथ ही फसलों को नुकसान पहुंचाया है. इतना ही नहीं धन्जी पंचायत के कसेड़ी गांव में एक घर को भी हाथियों ने क्षतिग्रस्त कर दिया. हाथियों से दूर रहने की अपील भी वन विभाग के अफसर कर रहे हैं. सप्ताह भर पहले भी छत्तीसगढ़ के जशपुरजिले में एक दंतैल हाथी ने जमकर उत्पात मचाया था. यहां के एक घर में घुस दीवार तोड़ दी और घर में रखे अनाज को चट कर गया था.