छत्तीसगढ़ : बालोद जिले में एक बार फिर से हाथियों ने दस्तक दे दी है। बताया जा रहा कि जंगली हाथी ने गांव में जमकर उत्पात मचाया है। हालांकि अभी तक फसलों को हानि पहुंचाने की जानकारी नहीं मिली है। फिलहाल वन विभाग अलर्ट मोड में हैं और दर्जन भर गांव में अलग-अलग दिन के हिसाब से अलर्ट जारी किए जा रहे हैं वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को रात के समय अकेले जंगल में न जाने की सलाह दी जा रही है। बीते तीन दिनों से एक हाथी सक्रिय है पूरा मामला गुरुर वन परिक्षेत्र का है एसडीओ डिंपी बैस ने बताया कि हाथियों की लोकेशन ट्रैक की जा रही है और लोगों को जागरूक किया जा रहा है।