छत्तीसगढ़ : बलरामपुर जिले के वन परिक्षेत्र रामचंद्रपुर अंतर्गत उचरुवा गांव में दल से बिछड़े एक जंगली हाथी ने जमकर उत्पात मचाया है जंगली हाथी ने सात अलग-अलग घरों को तोड़ने के साथ काफी मात्रा में घर में रखें अनाज व घरेलू बर्तन को नुकसान पहुंचाया है जिसके बाद से ग्रामीणों में भय का माहौल व्याप्त है लोग रतजगा करने को मजबूर हैं।
जिले की रामचंद्रपुर वनपरिक्षेत्र अंतर्गत उचरुवा गांव में दल से बिछड़े एक जंगली हाथी ने जमकर उत्पात मचाया है जंगली हाथी के द्वारा 7 अलग-अलग घरों में तोड़फोड़ करने के साथ घर पर रखें अनाज को व घरेलू बर्तनों को भी काफी मात्रा में नुकसान पहुंचा है जंगली हाथी के तांडव से ग्रामीणों में भय का माहौल व्याप्त है लोग हांथी के डर से लोग रात में रात में रतजगा करने को मजबूर हैं
बलरामपुर जिले के वनमंडला अधिकारी विवेकानंद झा ने बताया कि जंगली हांथी झारखंड से आया था और 7 घरों को नुकसान पहुंचाया है चूंकि छत्तीसगढ़ झारखंड सीमावर्ती क्षेत्र होने के वजह से हांथी कभी बॉर्डर इधर तो कभी उधर नुकसान कर रहा है हालांकि वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर हाथी के द्वारा पहुंचा नुकसान की जांच कर आगे की कार्यवाही कर रही है इसके साथ ही लोगों से अपील भी कर रही है कि रात के समय में घर से बाहर न निकले व जंगल की ओर ना जाए फिलहाल वन विभाग की टीम जंगली हाथी के मूवमेंट पर नजर बनाई हुई है।