लखीमपुर में हाथियों ने युवकों को दौड़ाया, हाथियों के झुंड के सामने सेल्फी ले रहे थे

राष्ट्रीय

लखीमपुर में हाथियों के झुंड ने तीन युवकों को दौड़ा लिया। ये युवक हाथियों के सामने खड़े होकर सेल्फी ले रहे थे। इस दौरान हाथी अचानक गुस्सा हो गए और दौड़ने लगे। वहां मौजूद किसी युवक ने इसका वीडियो बना लिया। बुधवार को यह वीडियो वायरल हो रहा है। घटना मंगलवार शाम की बताई जा रही है।

वीडियो लखीमपुर खीरी के दुधवा टाइगर रिजर्व के पलिया गौरीफंटा मार्ग का है। यहां पर सड़क पर करीब 50 हाथियों का झुंड खड़ा था। उसी दौरान तीन युवक हाथियों के करीब पहुंच गए। तब तक हाथियों ने कोई रिएक्शन नहीं किया। लेकिन, फिर यह युवक हाथियों के झुंड के साथ सेल्फी लेने लगे। उस दौरान हाथी भड़क गए और युवकों को दौड़ा लिया।

हाथियों को आता देख तीनों युवक घबरा गए। वह दौड़ने लगे। भागने के दौरान ही एक युवक सड़क पर गिर गया। दूर खड़े राहगीरों ने जब शोर मचाना शुरू किया तो हाथी रुके और पलटकर जंगल में भाग गए।

नेशनल पार्क के अफसर बोले- खतरे का अहसास होने पर हमलावर हो जाते हैं हाथी

दुधवा नेशनल पार्क के डिप्टी डायरेक्टर टी. रंगा राजू ने बताया कि वीडियो मुझे मेरे फील्ड डायरेक्टर ललित वर्मा ने मंगलवार रात को भेजा था। वीडियो के आधार पर जांच की जा रही है कि यह लोग पैदल जा रहे थे या फिर जानबूझकर झुंड के पास पहुंचे थे। ये हाथी तीन झुंडों में थे।

हाथियों की संख्या 100 के करीब होगी। हाथियों के झुंड के पास जाना खतरनाक हो सकता है। हाथी वैसे शांत जानवर है, लेकिन उनके झुंड के पास कोई जाता है, तो उनको खतरे का आभास हो जाता है। जिस वजह से हाथी हमलावर हो जाते हैं।