छत्तीसगढ़ : कोरबा के कटघोरा वन मंडल के लेमरू जंगल में हाथियों का झुंड काफी लंबे समय से डेरा डाले हुए हैं, जो जंगल में आसपास विचरण करने के बाद एक जगह एकत्रित होते हैं और आराम फरमाते हैं। इसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।
कोरबा में हाथियों के आराम फरमाने का VIDEO:सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल; pic.twitter.com/wmo3l6Khhe
— Bastar Talkies (@BastarTalkies) September 25, 2024