एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं और इनके पास बेशुमार दौलत है. एलन मस्क की कमाई को लेकर एक दिलचस्प रिपोर्ट आई है. इसमें उनकी सेकेंड से लेकर हफ्ते भर की कमाई का आंकड़ा दिया गया है टेस्ला के सीईओ एलन मस्क हर मिनट करीब 6,887 डॉलर (करीब 5,72,000 रुपये) कमाते हैं. एक घंटे के दौरान इनकी कमाई 4,13,220 डॉलर यानी लगभग 3 करोड़ 43 लाख रुपये है, जबकि हफ्ते के दौरान एलन मस्क 9,917,280 डॉलर या 82,00,00,000 रुपये की कमाई करते हैं.
एलन मस्क की कुल सपंत्ति 214 अरब डॉलर है. पिछले 24 घंटे के दौरान इन्होंने 8.39 अरब डॉलर की कमाई की है. हालांकि इस साल इनकी नेटवर्थ में गिरावट आई है. वहीं दूसरी ओर इस साल मुकेश अंबानी और गौतम अडानी की दौलत में इजाफा हुआ है. ऐसे में कहा जा सकता है कि इस साल कमाई के मामले में एलन मस्क अंबानी और अडानी से पीछे हैं.
मुकेश अंबानी ने इस साल के दौरान 13.8 अरब डॉलर (11,45,79,33,00,000 रुपये) की कमाई की है, जबकि गौतम अडानी की नेटवर्थ में जनवरी से लेकर अभी तक 16 अरब डॉलर या 13,28,46,96,00,000 रुपये का इजाफा हुआ है. ब्लूमबर्ग बिलियनेयर के मुताबिक, गौतम अडानी की संपत्ति 100 अरब डॉलर हो गई है, जबकि मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति 110 अरब डॉलर है.