रामलला के दर्शन को भारत आए एलन मस्क के पिता एरोल मस्क, कारोबार पर भी रहेगा फोकस

अंतरराष्ट्रीय उद्योग जगत की एक बड़ी हस्ती और अरबपति एलन मस्क के पिता एरोल मस्क इन दिनों भारत दौरे पर हैं. वह घरेलू इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग समाधान देने वाली कंपनी सर्वोटेक पावर सिस्टम्स के वैश्विक सलाहकार बोर्ड में हाल ही में शामिल हुए हैं. अपनी इस नई भूमिका के तहत वह पहली बार भारत आए हैं और इस यात्रा के दौरान अयोध्या में राम मंदिर के दर्शन भी करेंगे.

इस दौरे के दौरान मस्क कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में भाग लेंगे, जिनमें सर्वोटेक के मैन्युफैक्चरिंग प्लांट का दौरा, राम मंदिर में दर्शन, एक प्रमुख उद्योग मंच में भाषण, और सरकारी अधिकारियों से मुलाकातें शामिल हैं. देश में सर्वोटेक के प्रबंध निदेशक रमन भाटिया ने कहा, ” एरोल मस्क का भारत में स्वागत कर हमें अत्यंत हर्ष हो रहा है. उनके अंतरराष्ट्रीय अनुभव और दूरदर्शी सोच से हमें भारत को ग्रीन टेक्नोलॉजी और EV चार्जिंग समाधान के निर्यात केंद्र बनाने में अत्यधिक लाभ मिलेगा. यह यात्रा ‘भारत को आगे रखने’ के हमारे उद्देश्य को नई दिशा देगी.”

एरोल मस्क का कार्यक्रम

2 जून 2025: ताज पैलेस, नई दिल्ली में आयोजित “इंडिया–ग्लोबल ग्रीन टेक विज़न फोरम 2025” में मस्क मुख्य वक्ता के रूप में विचार साझा करेंगे. इसमें नीति निर्माताओं, निवेशकों, उद्योगपतियों और वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति रहेगी.

3 जून 2025: सर्वोटेक रिन्यूएबल के अत्याधुनिक निर्माण संयंत्र, सोनीपत (हरियाणा) का विशेष दौरा करेंगे, जहाँ वे EV चार्जर्स, सौर ऊर्जा समाधानों और टिकाऊ तकनीकों के निर्माण को प्रत्यक्ष देखेंगे.

4 जून 2025: मस्क, सर्वोटेक की टीम के साथ अयोध्या स्थित राम लला मंदिर में दर्शन करेंगे और आशीर्वाद प्राप्त करेंगे.

मस्क ने अपनी भारत यात्रा को लेकर कहा, “भारत में आकर यहां की ग्रीन प्रोसेस को देखना मेरे लिए सौभाग्य की बात है. देश का स्वच्छ भविष्य और तेजी से बढ़ता EV क्षेत्र अपार संभावनाएं दर्शाता है. मैं सर्वोटेक के दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने और भारत को वैश्विक ग्रीन लीडर बनाने में योगदान देने को लेकर उत्साहित हूं.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *