दुनिया की दिग्गज इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल मेकिंग कंपनी टेस्ला के मुख्य कार्यकारी अधिकारी यानी CEO एलन मस्क एक बार फिर दुनिया के सबसे अमीर आदमी बन गए हैं. उन्होंने LVMH के मालिक 75 साल के Bernard Arnault और अमेजन के फाउंडर jeff bezos को पछाड़ दिया है. एलन मस्क की कुल संपत्ति 209.7 बिलियन डॉलर यानी लगभग 17.48 लाख करोड़ रुपए है. जबकि अरनॉल्ट कुल संपत्ति 200.7 बिलियन डॉलर यानी 16.61 लाख करोड़ रुपए है. इसके अलावा अमेजन के मालिक जेफ बेजोस की नेटवर्थ 16.73 लाख करोड़ रुपए पर आंकी गई है.
पहले 10 अमीर आदमियों की लिस्ट में किसी भारतीय बिजनेसमैन का नाम नहीं शामिल है. रिलायंस ग्रुप के मालिक मुकेश अंबानी इस लिस्ट में 11 वें स्थान पर काबिज हैं, जिनकी कुल संपत्ति 9.46 लाख करोड़ रुपए के आस-पास है. वहीं, पोर्ट से लेकर एयरपोर्ट तक के बिजनेस में शामिल अडानी ग्रुप के मालिक गौतम अडानी की नेट वर्थ 86.3 बिलियन डॉलर या 7.19 लाख करोड़ रुपए है, जो इस लिस्ट में 18 वें नंबर पर मौजूद हैं स्पेसएक्स और टेस्ला के मालिक एलन मस्क की नेटवर्थ में उनके आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस स्टार्टअप xAI की वजह से इजाफा हुआ है. दरअसल, साल 2023 में शुरू हुए xAI को सीरीज बी फंडिंग राउंड में 6 बिलियन डॉलर का फंड मिला था, जिसके बाद एलन मस्क के नेटवर्थ में भारी उछाल आया है