बिलासपुर में जिला सहकारी बैंक में किसानों की जमा राशि 80 लाख रुपए अधिकारी-कर्मचारियों ने गबन कर दिया है। इससे भड़के किसानों ने अपनी जमा पैसे वापस दिलाने की मांग को लेकर आंदोलन शुरू कर दिया है। उनका कहना है कि अनियमितता बरतने वाले और किसानों के खून पैसे की कमाई हजम करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और किसानों को तत्काल पैसे वापस कराए जाए। गुरुवार को बड़ी संख्या में किसान अपनी मांग को लेकर जिला सहकारी बैंक के सामने प्रदर्शन कर धरने पर बैठ गए हैं।
किसानों ने बताया कि जिला सहकारी बैंक के तोरवा शाखा में सैकड़ों किसानों की जमा रकम को गबन कर लिया गया है। मामला उजागर होने के बाद जिला सहकारी बैंक के अफसरों ने जांच कराने और कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया है। लेकिन, अब तक न तो किसानों के पैसे दिए गए हैं और न ही दोषियों पर कार्रवाई की गई है। अपनी रकम वापस करने की मांग को लेकर पीड़ित किसानों ने बैंक के सामने अनिश्चितकालीन आंदोलन कर रहे हैं।