छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में रिश्वत लेने का मामला सामने आया तहसील कार्यालय का बताया में जा रहा है। तहसील कार्यालय के अंदर एक कर्मचारी का रिश्वत लेते हुए वीडियो सामने आया है। जिले में 3 दिन के अंदर यह दूसरा वीडियो वायरल हुआ है। इससे पहले भी यहां पर रिश्वत की बातचीत का वीडियो वायरल हो चुका है।
सरकार बदलते ही प्रदेश में सीबीआई की एंट्री हो चुकी है, राज्य सरकार ने केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई को एक मामले की जांच की अनुमति दे दी है। भ्रष्टांचार से जुड़े इस मामले की जांच सीबीआई दिल्लीद विशेष पुलिस स्थाापना (डीएसपीआई) अधिनियम के तहत जांच की जाएगी। इस संबंध में सोमवार को गृह विभाग ने नोटिफिकेश जारी कर दिया है। सीबीआई की स्था पना डीएसपीआई एक्टब के तहत की गई है और ब्यूिरो इसी एक्ट के तहत अपनी कार्यवाही करती है।
राज्य सरकार ने सीबीआई को भ्रष्टाआचार से जुड़े एक मामले की जांच के लिए अनुमति दी है। यह मामला रिश्वकतखोरी से जुड़ा है। बीते महीने 29 जनवरी 2024 को सीबीआई ने भिलाई में एक बीएसपी कर्मी शम्सु ज्जुमा खान को रिश्ववत लेते पकड़ा था। इसी मामले की जांच के लिए सीबीआई ने गृह विभाग से अनुमति मांगी थी।