ब्रेकिंग : बीजापुर के नेशनल पार्क में भीषण मुठभेड़, बड़ा नक्सली कमांडर ढेर, ऑटोमैटिक हथियार बरामद

छत्तीसगढ़ के बीजापुर ज़िले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच आज गुरुवार को एक भीषण मुठभेड़ हुई। यह झड़प नेशनल पार्क के जंगलों में हुई, जहां एक वरिष्ठ नक्सली कमांडर को मार गिराया गया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, मारा गया नक्सली तेलंगाना स्टेट कमेटी का सदस्य बताया जा रहा है। सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के CC मेम्बर नरसिम्हाचलम उर्फ गौतम उर्फ सुधाकर को ढेर कर दिया है। सुधाकर नक्सलियों के शिक्षा विभाग का इंचार्ज था और इस पर एक करोड़ का ईनाम था। वह आंध्रप्रदेश के चिंतापालुदी का रहने वाला है। घटनास्थल से ऑटोमैटिक हथियार भी बरामद किए गए हैं। हालांकि अब तक इस मुठभेड़ की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन सूत्रों के अनुसार मारे गए नक्सलियों की संख्या बढ़ सकती है।
इस मुठभेड़ से पहले, 21 मई को सुरक्षाबलों ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए नक्सल चीफ नम्बाला केशव राव उर्फ बशव राजू को मार गिराया था। एक करोड़ के इनामी बशव राजू पूरे देश में नक्सली नेटवर्क का संचालन करता था। बस्तर के अबूझमाड़ इलाके में हुई उस मुठभेड़ में कुल 30 नक्सली मारे गए थे, जिनमें कई सेंट्रल कमेटी के सदस्य भी शामिल थे। इस ऑपरेशन में एक जवान घायल हुआ था जबकि एक पुलिस सहयोगी शहीद हुआ।